सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय कोशी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 2025 की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय में नामांकित 177 बच्चों को 400 एमजी एल्बेंडाजोल की गोली दी गई।
उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण स्वच्छता की कमी एवं संक्रमित मिट्टी के संपर्क से होता है, जिसका बच्चों के पोषण स्तर और हीमोग्लोबिन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे शारीरिक और बौद्धिक विकास बाधित होता है। भारत सरकार के दिशा-निर्देश के तहत 16 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 19 सितम्बर को मोप-अप दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
जिले में कृमि मुक्ति अभियान की रूपरेखा तय की गयी है। जिसके अनुसार सुपौल जिले के 1866 सरकारी एवं 236 निजी विद्यालयों में इस अभियान के तहत सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। 2168 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित खुराक दी जाएगी। कुल मिलाकर जिले के 14 लाख 568 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली से अच्छादित करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर कई पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. ललन कुमार ठाकुर सिविल सर्जन, डॉ. ममता कुमारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ. अभिषेक बच्चन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड, बालकृष्ण चौधरी जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति, अभिषेक कुमार जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखपाल एवं सामुदायिक उत्प्रेरक, अनुपम चौधरी एसएमसी यूनिसेफ सुपौल, महेश कुमार मोना जिला एनडीडी सुपौल, संतोष कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य, सुमित कुमार, डाटा सहायक DIO Office, सहित शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें ताकि बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कर उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं