Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

“राह वीर” योजना के तहत सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले नागरिक होंगे सम्मानित



सुपौल। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार तथा बिहार राज्य परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा और मानवता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “राह वीर (गुड सेमेरिटन)” योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने वाले सहयोगी नागरिकों को अब सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

योजना के अनुसार, ऐसे नागरिकों को जाँच उपरांत “राह वीर” घोषित किया जाएगा और उन्हें ₹25,000 (पच्चीस हजार रुपये) की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह योजना 21 अगस्त 2025 से पूरे राज्य में प्रभावी हो चुकी है।

जिला परिवहन पदाधिकारी सावन कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता में आगे आएँ। उन्होंने कहा कि सहायता करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और सरकार उन्हें सम्मान एवं पुरस्कार दोनों देगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के बाद “गोल्डन आवर” में घायल को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना। आम नागरिकों में मानवता और सामाजिक सहयोग की भावना को बढ़ावा देना। सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अनावश्यक मृत्यु दर को कम करना है। 

“राह वीर” योजना से जुड़ी जानकारी या आवेदन हेतु नागरिक जिला परिवहन कार्यालय, सुपौल से संपर्क कर सकते हैं। मानव जीवन से बड़ा कोई धर्म नहीं। यदि आप किसी की जान बचाते हैं, तो सरकार आपको ‘राह वीर’ के रूप में सम्मानित करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं