सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने परसरमा–अररिया उच्च पथ (NH 327E) का गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परसरमा, सुपौल, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज बाईपास सहित सभी प्रमुख स्थानों का स्थल निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली।
डीएम ने खेसरा पंजी निर्माण में लगे अंचल अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता सुपौल सच्चिदानंद सुमन, अंचल अधिकारी पिपरा व त्रिवेणीगंज तथा एनएचएआई के प्रतिनिधि मोहम्मद फैजान मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना सभी संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है।
कोई टिप्पणी नहीं