सुपौल। समाहरणालय परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में विशेष भू-सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विशेष सर्वेक्षण से जुड़े सभी कर्मी राजस्व महाअभियान में पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरे किए जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों का शीघ्र निष्पादन किया जाए।
इस अवसर पर बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो एवं अमीन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं