सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कुनौली थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 90 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 300 बोतल शराब जब्त की।
पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बिजेंद्र सिंह (57) वार्ड संख्या 11, रामाधीन ठाकुर (65) वार्ड संख्या 12, और गुड़ु रंगीला उर्फ धनजीव कुमार सिंह (47) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि यह शराब नेपाल से तस्करी कर लाई गई थी और सीमावर्ती क्षेत्र के माध्यम से इसकी आपूर्ति की योजना बनाई गई थी। हालांकि पुलिस ने समय रहते सूचना की पुष्टि कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करी की इस कोशिश को विफल कर दिया।
मामले में कुनौली थाना कांड संख्या 99/25 के तहत बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम की धारा 30(a) में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए सुपौल न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और जांच अभियान को और तेज कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं