सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। क्षेत्र के कारखानों, वर्कशॉपों, गैरेजों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। पूजा उपरांत प्रतिमाओं का नदी में जल प्रवाह किया गया।
पूजा पंडालों को रंग-बिरंगे झंडों, फूलों और रोशनी से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। स्थानीय कारीगरों, इंजीनियरों और तकनीकी कर्मियों ने विशेष उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना कर श्रद्धापूर्वक पूजा की और नदियों में विसर्जन किया।
इस अवसर पर जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण किया गया, वहीं कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा और गश्त करते नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं