सुपौल। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सेवा पर्व के अंतर्गत सरायगढ़ प्रखंड के चांदपीपर पंचायत स्थित एनएच-327 ए से गंगापुर जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों किनारों पर व्यापक पौधारोपण किया गया।
अभियान के तहत डीएफओ प्रतीक आनंद, रेंजर अजय कुमार ठाकुर, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव और बीडीओ अच्युतानंद ने संयुक्त रूप से महोगनी, अकेशिया, एमसाल, शीशम, कटहल, आम, गुलमोहर, छतवान और कचनार जैसे विभिन्न छायादार व फलदार पौधे लगाए।
इस अवसर पर डीएफओ प्रतीक आनंद ने बताया कि सेवा पर्व के दौरान जिलेभर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत अभियंत्रण महाविद्यालय, सुपौल से हुई थी, जहां डीडीसी सारा अशरफ ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। इसके बाद चांदपीपर–गंगापुर सड़क पर एक साथ कुल एक हजार पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में बीट ऑफिसर बृजेश कुमार, वनपाल अंजली कुमारी, श्वेता कुमारी, अर्चना कुमारी, नीतू कुमारी, रितेश कुमार, रंजीत कुमार, उपेंद्र प्रसाद यादव, वीरेंद्र यादव, सुदेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।
कोई टिप्पणी नहीं