- जीविका दीदियों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
सुपौल। टाउन हॉल सुपौल में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का लाइव वेबकास्टिंग किया गया। इस अवसर पर जिले की लगभग 400 जीविका समूह की महिलाएं उपस्थित हुईं।
कार्यक्रम के दौरान SVEEP गतिविधियों के तहत सभी जीविका दीदियों को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सारा अशरफ ने महिलाओं को संदेश दिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि अपने मोहल्लों एवं समाज में 18 वर्ष से ऊपर के सभी महिला एवं पुरुष मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान सहायक नोडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने सभी को संकल्प दिलाया – “वोट देने जाना है, अपना फर्ज निभाना है”। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण को शत-प्रतिशत मतदान में शामिल किया जाए और व्यापक प्रचार-प्रसार कर यह संदेश फैलाया जाए कि मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है।
कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने रंगोली के माध्यम से मताधिकार से जुड़ा जनजागरूकता संदेश भी प्रस्तुत किया। वहीं, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका ने सभी को सक्रिय भूमिका निभाने और जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक शैलेश कुमार, विवेक कुमार, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार, BPM जीविका सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं