सुपौल। उप विकास आयुक्त सारा अशरफ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अभिसरण कार्य योजना (DCAP) की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी पोषण माह-25 को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना रहा।
बैठक में सिविल सर्जन, स्वास्थ्य प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, निदेशक DRDA, पिरामल फाउंडेशन के जिला एवं प्रखंड प्रतिनिधि, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुपौल सदर, जिला समन्वयक (NNM) समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निर्देश दिया गया कि पोषण माह के दौरान सभी विभाग अपनी-अपनी गतिविधियों का आयोजन तय समय सीमा में करें और संबंधित डेटा प्रतिदिन ICDS, स्वास्थ्य, जीविका एवं शिक्षा विभाग को अपलोड करें। साथ ही, सभी प्रखंडों में कम से कम एक-एक पोषण वाटिका तैयार करवाने का निर्देश भी संबंधित विभागों को दिया गया।
बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि विभागीय तालमेल से जिले में पोषण जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा और आमजन तक इसके सकारात्मक परिणाम पहुंचेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं