सुपौल। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कार्यालय का उद्घाटन रविवार को हॉस्पिटल रोड स्थित शंभू किशोर भवन पिपरा में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामविलास कामत, जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मपाल, जदयू प्रभारी सुपौल सत्यनारायण यादव, भाजपा विधानसभा प्रभारी मनोज पाठक, सहित गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में एनडीए के पदाधिकारियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत बुके, पाग और शॉल देकर किया गया। इसके बाद कार्यालय के सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में दावा किया कि इस बार भी बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी।
नेताओं ने याद दिलाया कि पिछली विधानसभा चुनाव में विधायक रामविलास कामत ने राजद के सशक्त उम्मीदवार और पूर्व मंत्री को 20 हजार मतों से पराजित किया था। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में पिपरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए को 39 हजार मतों की बढ़त मिली थी। बैठक में दावा किया गया कि आगामी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामविलास कामत 40 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे।
इस अवसर पर विधायक रामविलास कामत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही एनडीए की ताकत है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह पिछले चुनावों में सभी ने मिलकर काम किया, उसी तरह आगे भी भारी बहुमत से एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी।
इस मौके पर जिला जदयू महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जियाउर रहमान, खुर्शीद आलम, दुर्गा प्रसाद मंडल, रंजीत मंडल, राजकुमार पोद्दार, मनोज कुमार सिंह, तेतरी देवी, हरिनंदन मंडल, विष्णुदेव, संजीव मंडल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं