सुपौल। वीरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया मुख्य सड़क स्थित नगर पंचायत सीमाक्षेत्र के हहिया धार पुल पर वाहन जांच के दौरान 285 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना के सशस्त्र बल के जवान मिथिलेश कुमार, अर्जुन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से शराब की तस्करी कर एक ई-रिक्शा से वीरपुर लाया जा रहा है। तत्पश्चात स्वयं के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान शराब से लदा ई-रिक्शा पकड़ा गया।
जब्त ई-रिक्शा का नंबर बीआर 50 पी/8387 है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भीमनगर थाना क्षेत्र के लालपुर वार्ड संख्या 14 निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई है। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 309/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं