सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मरौना प्रखंड कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मरौना, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मरौना, BPM, सेविकाओं एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान, रंगोली प्रतियोगिता तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। जीविका दीदियों ने रंगोली और नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व का संदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं