सुपौल। टाउन हॉल में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि अंतरण का लाइव प्रसारण किया गया। यह राशि अंतरण माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया, जिसका सीधा प्रसारण जिले भर में देखा गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर महिलाओं ने सरकार की इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।
जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें भारी संख्या में जीविका दीदियों की भागीदारी रही। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिकारियों ने महिलाओं को योजना का लाभ समझाते हुए उन्हें आगे भी स्व-रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं