सुपौल। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बायसी चकला वार्ड-15 निवासी मो. इसराइल की शनिवार की रात दुबई अबुधाबी स्थित अल मफराक चीना कैम्प के अलराहा गाँव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की जानकारी रविवार सुबह उनके रिश्तेदारों के माध्यम से परिजनों तक पहुँची।
खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनकी बेटी की शादी इसी वर्ष फरवरी में हुई थी।
जानकारी के अनुसार, मो. इसराइल पिछले चार वर्षों से दुबई में मजदूरी कर रहे थे। वे फरवरी में अपनी पुत्री की शादी के लिए गाँव आए थे और अप्रैल में पुनः दुबई लौट गए थे। रविवार को मिली सूचना के अनुसार कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली, लेकिन परिजनों का कहना है कि मृतक के फोटो देखकर आत्महत्या की आशंका प्रतीत नहीं होती, बल्कि यह हत्या का मामला है।
परिजनों ने सोमवार को सुपौल जिला प्रशासन और भारत सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और मामले की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है।
कोई टिप्पणी नहीं