सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा वार्ड-10 स्थित मां सावित्री पेट्रोल पंप पर सोमवार की दोपहर अपराधियों ने दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, करीब सवा चार बजे एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी (ट्रिपल लोड) पेट्रोल पंप पर पहुंचे और अपनी बाइक में 620 रुपये का पेट्रोल डलवाया।
जैसे ही नोजल मैन ने उनसे पैसे की मांग की, बाइक पर पीछे बैठे दो अपराधी उतरकर कमर से हथियार निकालकर नोजल मैन पर तान दिया। इससे पंप परिसर में अफरातफरी मच गई। तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की सूचना पर एसडीपीओ विभाष कुमार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार और एसआई मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पंप संचालक और कर्मी भयभीत हैं, वहीं स्थानीय लोगों ने एनएच-327 ई पर गश्ती बढ़ाने की मांग उठाई है।
कोई टिप्पणी नहीं