Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : आठ फीट लंबा अजगर मिला, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित पकड़ा


सुपौल। जिले के सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के वार्ड नंबर 5 में बुधवार की सुबह अफरा-तफरी मच गई, जब दुखन पंडित के घर में आठ फीट लंबा अजगर घुस आया।

परिवार के सदस्यों ने सुबह अजीब-सी आवाज सुनी और खोजबीन करने पर अजगर को घर के भीतर बैठा पाया। शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और तुरंत इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही सुपौल से रेस्क्यू टीम बुलाई गई।

टीम का नेतृत्व कर रहे विशाल कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से घर से बाहर निकाला। बाहर लाने पर उसकी लंबाई आठ फीट से अधिक पाई गई। विशाल कुमार ने बताया कि यह अजगर बेहद गुस्सैल स्वभाव का था और मौका मिलने पर इंसानों को नुकसान भी पहुंचा सकता था। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी वन्य जीव को खुद से छेड़ने या भगाने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग या रेस्क्यू टीम को सूचना दें।

ग्रामीणों के अनुसार, नदी किनारे बसे इस क्षेत्र में अक्सर अजगर देखे जाते हैं। मंगलवार को ही नोनपारा गांव में एक बड़े अजगर ने बिल्ली को निगल लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं