- लोगों को महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की दी गई जानकारी
- समुदाय में जागरूकता के लिए रैली का हुआ आयोजन
- 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ्य नारी, सशस्त परिवार अभियान
पूर्णिया। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्णिया अपर समाहर्ता राज कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के प्रधानाचार्य डॉ हरी शंकर मिश्र, अधीक्षक डॉ संजय कुमार के साथ साथ राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार की तरफ से पूर्णिया के नोडल पदाधिकारी सह राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मो. मसूद आलम द्वारा की गई। इस दौरान जीएमसीएच पूर्णिया के उपाधीक्षक डॉ सुधांशु कुमार, गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी (एनसीडीओ) डॉ सुभाष कुमार सिंह, प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक (आरपीएम) मो. कैशर इकबाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) स्वास्थ्य सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीएम&ईओ आलोक कुमार, डीएएम पंकज कुमार मिश्र, आईडीएसपी नीरज कुमार निराला, डीयूएचसी मो दिलनवाज, एफएलसी केशव झा, एएनएम स्कूल अधिकारी रजनीकांत कुमार सहित जिला स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि और एएनएम स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित स्वास्थ्य नारी सशस्त परिवार अभियान के उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट टीवी स्क्रीन के माध्यम से आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा सभी को महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की आवश्यक जानकारी दी गई। इसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं के लिए उपलब्ध सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यक जानकारी उपलब्ध सभी लोगों को बताई गई। स्वास्थ्य विभाग डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया।
लोगों को स्वस्थ्य नारी, सशस्त परिवार अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया। पूर्णिया जिले के के.नगर प्रखंड में एसएन एसपीए के तहत स्वास्थ्य अधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, सीएचओ इत्यादि के द्वारा समुदाय में रैली आयोजित करते हुए लोगों को स्वस्थ्य नारी सशस्त अभियान की जानकारी दी गई।
17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ्य नारी, सशस्त परिवार अभियान
डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वास्थ्य नारी, सशस्त परिवार अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधा देते हुए महिलाओं के लिए अस्पताल में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी विशेष रूप से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ समुदाय स्तर पर संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी उपस्थित महिलाओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के साथ साथ हेमोग्लोबिन, रक्तचाप, वजन और भ्रूण विकास की जांच करते हुए लाभार्थियों को आवश्यक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करते हुए उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सहायता और परामर्श उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित महिलाओं की गैर संचारी रोग, एनीमिया, टीबी और सिकल सेल आदि की जांच करते हुए स्वस्थ्य और सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित महिलाओं को मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड उपलब्ध कराते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित प्रसव सुविधा का आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं