सुपौल। कोशी प्रमंडल के जिला अतिथि गृह सहरसा स्थित सभागार में शुक्रवार को सहकारिता विभाग, बिहार सरकार की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने की।
बैठक में मंत्री ने विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सुपौल जिले में प्रखंड स्तर पर बकरी पालक समिति का निबंधन कराने के कार्य की सराहना की और इसे अन्य जिलों में भी तेजी से लागू करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 के अंतर्गत निर्धारित तिथि 14 सितम्बर 2025 तक शत-प्रतिशत सीएमए आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। साथ ही उन समितियों में जहां गोदाम निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है, वहां तत्काल नियमानुसार गोदाम निर्माण कराने को कहा।
बैठक में पैक्स में नये जन औषधि केन्द्र खोलने, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना और अन्य योजनाओं के लाभ किसानों तक समय पर पहुँचाने पर बल दिया गया। मंत्री ने निर्देश दिया कि पैक्सों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए कृषि संयंत्रों से अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हों।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मखाना उत्पादक, अनुमंडल स्तरीय उपभोक्ता भंडार एवं एफपीओ के निबंधन को बढ़ावा देने तथा सभी समितियों में कम से कम 25 प्रतिशत नए सदस्य जोड़े जाने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।
बैठक में संयुक्त निबंधक सहकारिता समितियां, कोशी प्रमंडल, संयुक्त निबंधक (अंकेक्षण), सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी (सुपौल, मधेपुरा, सहरसा), जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सुपौल के प्रबंध निदेशक, सभी सहायक निबंधक एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं