सुपौल। विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आर. एस. की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड-43 सुपौल के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों की समीक्षा प्रस्तुत की। इसमें भेद टोले, विगत चुनावों में हुई हिंसक घटनाओं, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केंद्रों तक पहुँचने के लिए आवश्यक वाहनों की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई।
डीएम और एसपी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र क्षेत्रों का लगातार भ्रमण सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि ऐसे भेद टोले जहाँ किसी समुदाय को मतदान से रोकने या डराने-धमकाने का प्रयास होता है, वहाँ संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुपौल, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी सुपौल समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं