सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, चुन्नी पंचायत वार्ड संख्या 5 में स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब ढाई लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। सुबह जब पीड़ित दुकानदार विकास कुमार दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा देखकर उन्हें शक हुआ। अंदर प्रवेश करने पर सामान गायब मिला। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही छातापुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि यह वारदात पेशेवर अपराधियों द्वारा की गई है। उनका कहना है कि चोर लंबे समय से दुकान पर नजर रखे हुए थे और मौका पाकर चोरी को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारी और आम लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना से इलाके के व्यापारी वर्ग में आक्रोश और दहशत का माहौल है। लोग कहते हैं कि यदि चोरों पर जल्द नकेल नहीं कसी गई तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं