सुपौल। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सुपौल जिले के सभी प्रखंडों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कार्यरत चलंत चिकित्सा दलों द्वारा जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालयों में लगाया गया।
शिविर में उपस्थित छात्राओं का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नेत्र जांच, एनीमिया की जांच एवं माहवारी स्वच्छता और पोषण पर विशेष काउंसलिंग की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को प्रारंभिक अवस्था से ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना है, ताकि आगे चलकर वे एक सशक्त परिवार, समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम, काउंसलर एवं अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे। छात्राओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलती हैं, जो उनके जीवन में उपयोगी साबित होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं