सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 हटिया चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के ठीक सामने खुले में मांस की दुकान चलने को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। श्रद्धालुओं का कहना है कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर मंदिर के महज 10–20 मीटर दूरी पर 4–5 मीट की दुकानों का संचालन आस्था को ठेस पहुँचाने वाला है।
लोगों ने चेतावनी दी कि यदि मंदिर के सामने से मीट की दुकानें बंद नहीं की गईं तो वे धरना पर बैठने को बाध्य होंगे।
मामले पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी देवऋषि रंजन ने बताया कि नवरात्र शुरू होने से पूर्व ही मंदिर के आसपास मीट दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। यदि इसके बावजूद दुकानें खुली हुई हैं तो संबंधित दुकानदारों से विभागीय जुर्माना वसूला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं