सुपौल। निर्मली थाना परिसर में रविवार को जब्त 1,276 बोतल शराब को विनष्टीकरण की प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। इनमें नेपाली देसी 378.3 लीटर और विदेशी 5.675 लीटर शराब शामिल थी। कुल 383.975 लीटर शराब की अनुमानित कीमत करीब ₹1.30 लाख आंकी गई है।
इस कार्रवाई में दंडाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी सहिना बेगम की मौजूदगी रही, जबकि निरीक्षण और देखरेख का कार्य इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सियावर मंडल तथा उत्पाद विभाग के एएसआई विकास कुमार ने किया।
प्रशासन ने साफ किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं