सुपौल। जदिया-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एनएच-327 ई पर शनिवार की रात करीब नौ बजे समधिनिययां मोड़ के पास एक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर BR 11 AZ 6442) सड़क किनारे बांस के बीट (झाड़ी) में घुस गई। हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बचा और पीछे का शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो त्रिवेणीगंज से जदिया की ओर आ रही थी और बारिश के कारण नियंत्रण खो बैठी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन के पीछे लाल रंग से बिहार सरकार और प्रशासन लिखा हुआ पाया गया।
इस संबंध में जदिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यह वाहन रानीगंज नगर परिषद के ईओ को छोड़ने के लिए गया हुआ था। लौटते समय बारिश के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकलवाया और वाहन मालिक से पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं