सुपौल। कोसी निरीक्षण भवन निर्मली में रविवार को बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा करना था।
इस मौके पर निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता रामचंद्र प्रसाद यादव, जीवनेश्वर साह, किशोरी साह, देवनारायण साह उर्फ देवू साह, नथुनी मंडल, अमरदेव कामत, गोपाल कुमार, प्रवीण मंडल, मनोज राम सहित निर्मली और मरौना प्रखंड क्षेत्र के जदयू, भाजपा और एनडीए के अन्य घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।
अपने संबोधन में मंत्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सुदूरवर्ती गांवों तक बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हुआ है। घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है।
उन्होंने बताया कि 1.10 करोड़ रुपये की लागत से मरौना प्रखंड के ललमनिया पंचायत के रसुआर गांव में विधायक फंड से +2 विद्यालय का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूर्णिया से सुपौल को अमृत भारत ट्रेन की सौगात देंगे, जो निर्मली होकर गुजरेगी और स्थानीय यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी के पिता और मां सत्ता में थे, तेजस्वी यादव के माता-पिता भी सत्ता में रहे, लेकिन विकास नहीं कर सके। घोटालों की राजनीति ही उनकी पहचान रही है। जनता को केवल विकास चाहिए और आज एनडीए सरकार उस दिशा में निरंतर काम कर रही है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी और शेष कार्य भी युद्ध स्तर पर पूरे किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं