सुपौल। एंबुलेंस कर्मियों की तीन सूत्री मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में युवा कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। शनिवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ सुपौल के महावीर चौक पर राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पुतला दहन किया।
इस दौरान लक्ष्मण कुमार झा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एंबुलेंस कर्मियों की जायज मांगों पर सरकार अब तक विचार नहीं कर रही है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवाएं ठप रहने के कारण लोगों को मजबूरन भाड़ा देकर प्राइवेट गाड़ियों से मरीजों को अस्पताल ले जाना पड़ रहा है, जो गरीब परिवारों पर अतिरिक्त बोझ है।
युवा कांग्रेस नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही एंबुलेंस कर्मियों की मांगों पर विचार नहीं किया तो युवा कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अधिकार मांगने वालों को मुकदमा व लाठी-डंडे से दबाने का काम करती है, लेकिन इस बार जनता ने ठान लिया है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा।
इस मौके पर कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, नरेश कुमार, नंदन कुमार, विद्यानंद यादव, गुलशन कुमार, सुमन कुमार, छोटे लाल जी और हरे राम शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं