Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 12,325 मामलों पर हुई सुनवाई


सुपौल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गजनफर हैदर, उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी सुपौल सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुपौल, सचिव अफजल आलम, अन्य न्यायिक पदाधिकारी, बार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर एवं संयुक्त सचिव विमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश गजनफर हैदर ने कहा कि न्यायालय में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अंतिम उम्मीद के साथ आता है, इसलिए न्यायाधीशों का दायित्व है कि वे निष्पक्ष होकर न्याय दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव है, जिससे समाज को बड़ी राहत मिलती है। साथ ही उन्होंने बैंकों से अपील की कि वे गरीब और जरूरतमंद लोगों के मामलों में उदारतापूर्वक समझौता करें, ताकि उनका कल्याण हो सके।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने मैथिली, हिंदी और अंग्रेजी में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी विभागों और संबंधित कर्मियों को अधिक से अधिक मामलों में समझौता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि आम लोगों की न्याय संबंधी परेशानियाँ कम हो सकें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम ने बताया कि इस तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 12,325 मामलों को टेक-अप किया गया, जिनमें से लगभग 700 मामलों का निपटारा होने की संभावना है। इनमें चेक बाउंस, मोटर क्लेम और अन्य विवादित मामलों का समाधान विभिन्न न्याय मंडलों द्वारा किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं