सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को दोपहर 1 बजे लहटन चौधरी सभागार, सुपौल में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता (भवन प्रमंडल/LAEO), प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तथा संबंधित तकनीकी सहायक मौजूद थे।
बैठक के दौरान भवन प्रमंडल सुपौल द्वारा सुपौल एवं निर्मली अनुमंडल अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में अधिकांश कार्य संतोषप्रद पाए गए। जिलाधिकारी ने किशनपुर दक्षिण और शिवपुरी पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में और तेजी लाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया।
वहीं, LAEO सुपौल द्वारा सुपौल और निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के निर्माणाधीन भवनों की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि फेडल कैम्प को आवंटित ग्राम पंचायत का कार्य प्रगति पर नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संबंधित एजेंसी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं