सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में 4 सितंबर 2025 को जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पथ निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग समेत सभी कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रगतिशील योजनाओं की समीक्षा की और उन्हें ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विशेष रूप से ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि वे एक सप्ताह के भीतर सभी योजनाओं का कार्य प्रारंभ करें ताकि विकास कार्य में गति लाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं