सुपौल। कोसी क्षेत्रवासियों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। सुपौल रेलवे स्टेशन से दानापुर-पुणे ट्रेन का विस्तार सुपौल तक किया गया। अब यह ट्रेन सीधे सुपौल से पुणे के लिए चलेगी।
इसका शुभारंभ सांसद दिलेश्वर कामत ने हरी झंडी दिखाकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के लिए उन्होंने संसद तक आवाज उठाई थी और रेल मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए सुपौल तक इसके संचालन की अनुमति दी।
शुभारंभ के समय स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद रहे। इस ट्रेन के शुरू होने से सुपौल और कोसी क्षेत्र के लोगों को दूर-दराज सफर के लिए अब आसानी से सीधी सुविधा मिल सकेगी। लोगों में इसको लेकर काफी खुशी और उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेंद्र नारायण ठाकुर, जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी, अनुरंजन झा, जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, कुणाल ठाकुर, संतोष प्रधान, महेश देव सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं