सुपौल। निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं संग भपटियाही पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन में वृद्धि (400 से 1100 रुपये), गांव-गांव में सड़क-पुल और स्कूलों का निर्माण, तथा प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल की स्थापना जैसे काम किए हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाएँ। विधायक यादव ने बताया कि आगामी 18 सितम्बर को बीएन कॉलेज, भपटियाही में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन होगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाना है।
इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं