सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के मिरजावा हाई स्कूल के समीप रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुँचाया।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि तीसरे घायल की स्थिति सामान्य बताई गई है और उसका इलाज गाँव में ही कराया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार, मिरजावा हाई स्कूल के समीप जितिया मेला लगा था और तीनों युवक मेला देखने जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइक सवार नियंत्रण खो बैठे और आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों की पहचान मिरजावा वार्ड संख्या 9 निवासी अरुण यादव के पुत्र 24 वर्षीय चंदन कुमार तथा बरहकुरवा वार्ड संख्या 12 निवासी संतोष मेहता के पुत्र 25 वर्षीय मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है। तीसरे घायल युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
चिकित्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने बताया कि एक युवक की स्थिति अत्यंत गंभीर है, जबकि दूसरे को भी बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं