Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : जीमूतवाहन मेले पर भक्ति जागरण का हुआ आयोजन, देर रात तक गूंजे भक्ति गीत


सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत परसरमा वार्ड संख्या 6 में रविवार की रात जीमूतवाहन मेले के शुभ अवसर पर भक्ति संगीत जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड के बीडीओ ओमप्रकाश एवं सीओ रेशमी प्रिया मौजूद रहीं। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मिथिला परंपरा के अनुसार अतिथियों का माला और शॉल से सम्मान किया गया। इसके बाद शुरू हुए जागरण में भक्ति गीतों की मधुर धुनों पर देर रात तक श्रद्धालु भावविभोर होकर झूमते रहे।

अपने संबोधन में मुखिया प्रकाश कुमार यादव ने कहा कि जीमूतवाहन मेला हमारी आस्था, संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह मेला पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। भक्ति जागरण जैसे आयोजन समाज में धार्मिक-सांस्कृतिक वातावरण को जीवंत करते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत बनाते हैं।

मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण उपस्थित रहे। मौके पर ओमप्रकाश यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश कुमार, कृष्ण कुमार यादव, सिंटू यादव, सिकंदर यादव, महंती यादव, राजेश कुमार, केशव कुमार, नीरज चौधरी, सुभाष चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं