सुपौल। बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संग्राम सिंह से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
मुख्य मांगों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षक/प्रधानाध्यापक का वेतन चालू करना, विद्यालय अध्यापकों का वार्षिक इन्क्रीमेंट लागू करते हुए बकाया वेतन भुगतान, शेष बचे विशिष्ट व विद्यालय अध्यापकों का जुलाई–अगस्त माह का लंबित वेतन भुगतान, अंतर-जिला व जिला के अंदर स्थानांतरित शिक्षकों का एलपीसी आउट-इन कर लंबित वेतन भुगतान शामिल है। इसके साथ ही दशहरा से पूर्व सभी श्रेणी के शिक्षकों को वेतन भुगतान की मांग की गई।
प्रदेश महासचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डीईओ सुपौल के साथ हुई वार्ता सकारात्मक रही। डीईओ ने मांगों पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित क्लर्क और डाटा ऑपरेटर को सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधान शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु पत्र भी जारी कर दिया गया है, जिससे दशहरा पूर्व वेतन मिलने की उम्मीद जगी है।
उन्होंने कहा कि एलपीसी आउट-इन और कन्वर्जन की जटिल प्रक्रिया के कारण पिछले तीन महीनों से सैकड़ों विशिष्ट व विद्यालय अध्यापक वेतन के लिए परेशान हैं। संघ ने मांग की कि सभी कोटि के शिक्षकों का लंबित वेतन दशहरा से पूर्व भुगतान किया जाए। इस मौके पर बिनोद कुमार यादव, प्रभाष कुमार, ऐहतेशामूल हक, निशार अहमद सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं