Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दुर्गा पूजा में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, शांति समिति की हुई बैठक



सुपौल। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल कार्यालय त्रिवेणीगंज स्थित एसडीएम वेश्म में अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अभिषेक कुमार ने की।

बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। एसडीएम अभिषेक कुमार ने सभी से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और जागरण के नाम पर अश्लील गीत-संगीत बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान सभी प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही मेला आयोजकों को निर्देश दिया गया कि मेला स्थल और पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ, महिलाओं के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाया जाए और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार ने कहा कि पूजा के समय शराबबंदी और सोशल मीडिया पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि उचक्कों और हुड़दंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

बैठक में अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, नगर प्रबंधक चंद्रभूषण विभूति, विद्युत कनीय अभियंता राकेश कुमार, उप मुख्य पार्षद गीता देवी, जिप सदस्य सोनम सरदार, शालिग्राम पांडेय, भूमनेश्वरी साह, डीके यादव, सज्जन कुमार संत, जहूर आलम, मकसूद मसन, मनीष चौखानी, बोधि यादव, कुणाल कुमार, मनोज कुमार, श्याम यादव, पूनम पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं