सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की सफल संचालन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग एवं जीविका के प्रतिनिधि शामिल हुए।
यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक आयोजित होगा। बैठक में पीपीटी के माध्यम से अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
अभियान के तहत एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनसी, एचपीवी वैक्सीनेशन, पोषण परामर्श, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय एवं कन्या उच्च विद्यालय में आरबीएसके टीम द्वारा स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड निर्माण, तथा जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त सारा असरफ, सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक शिवकुमार, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक अभिषेक कुमार, एसएमसी अनुपमा चौधरी सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं प्रखंड स्तर पर डीएस/एमओआईसी, स्वास्थ्य प्रबंधक और बीसीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर आज ही बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर माइक्रोप्लान तैयार किया जाए ताकि अभियान का संचालन सुचारू रूप से हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं