सुपौल। समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (फेज-2) अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की तैयारी को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता समिति, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखंड समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सभी पदाधिकारी एवं कर्मी तिथिवार गतिविधियों का आयोजन कर उसकी अद्यतन रिपोर्ट आईएमआईएस (IMIS) पर दर्ज करेंगे। सभी विभाग अभिसरण करते हुए कार्य करेंगे और गतिविधियों की तस्वीरें नोडल विभाग को उपलब्ध कराएँगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने पीपीटी के माध्यम से अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 पाँच अवयवों पर केंद्रित होगा।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए सुपौल जिला को स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक DRDA, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, डीपीओ आईसीडीएस, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य समिति, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं