सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर जीविका महिला ग्राम संगठन की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा ने की।
प्रबंधक श्री वर्मा ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए जीविका दीदियों को प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है, जिसे पात्र महिलाएं भरकर जमा कर रही हैं। मिली राशि से महिलाएं स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी। कुछ माह बाद संबंधित विभागीय पदाधिकारी उनके कार्यों का आकलन करेंगे और योग्य पाए जाने पर उन्हें रोजगार को बढ़ाने के लिए दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो महिलाएं जीविका समूह से अभी तक नहीं जुड़ी हैं, उन्हें भी जोड़कर योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही लाभार्थी या उसका पति किसी सरकारी संस्था में कार्यरत न हों, न ही आयकरदाता हों और एक से अधिक समूह से जुड़े न हों।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। बैठक में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रहीं और योजना के प्रति उत्साह देखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं