सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड संसाधन केंद्र क्षेत्राधीन स्कूलों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इससे विद्यालय परिवार और ग्रामीणों में गहरी चिंता है। जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर की रात चिलौनीउतर पंचायत के भेजा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने साउंड सिस्टम समेत अन्य सामान चुरा लिया था। अभी पुलिस इस मामले का उद्भेदन कर भी नहीं सकी थी कि 10 सितंबर की रात तेकुना पंचायत के इमामपट्टी वार्ड-9 स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी चोरी हो गई।
इस बार चोरों ने विद्यालय के कीचन और चार कमरों का ताला तोड़कर 5 पंखा, 3 बिजली बोर्ड, 2 मोटर, 8 ट्यूब लाइट, डेक, माइक, चार्जर और रिंच सहित कई सामग्री चुरा ली। विद्यालय प्रधानाध्यापक सदानंद ने इस घटना की लिखित जानकारी थाना को देते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि पढ़ाई का समय खत्म होने के बाद स्कूलों को केवल ताला लगाकर छोड़ दिया जाता है। गार्ड या सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में चोर बेखौफ होकर सामान ले जा रहे हैं। पुलिस आवेदन के आधार पर मामला तो दर्ज कर रही है, लेकिन अब तक चोरों के गिरोह का उद्भेदन करने में नाकाम रही है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने शिक्षा विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं