सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत औरलाहा पंचायत के परसाही गांव वार्ड संख्या 9 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि गांव के सभी जीविका से जुड़े परिवारों का प्रपत्र जीविका विभाग के माध्यम से भराया जा चुका है। साथ ही जिनका नाम लोकोस एप्लिकेशन पर अपडेट है, उनकी प्रविष्टि भी प्रखंड स्तर पर की जा रही है।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से यह भी पूछा कि क्या किसी ने प्रपत्र भरने या लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की मांग की है। इस पर ग्रामीणों ने एक स्वर में बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की बात सुनकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि यदि नगर परिषद क्षेत्र में किसी परिवार से अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है, तो इसकी तुरंत सूचना नगर परिषद एवं जीविका कार्यालय को दें।
उनके इस औचक निरीक्षण से ग्रामीणों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला। लोगों ने जिलाधिकारी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता तक पहुंच कर योजनाओं की गहन जांच करना वास्तव में प्रशंसनीय कदम है।
निरीक्षण के दौरान त्रिवेणीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार, थाना प्रभारी एवं जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक महबूब आलम भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं