सुपौल। मेरा भारत सुपौल द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से सदर प्रखंड के कर्णपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पठन-पाठन सामग्री वितरण एवं विकास दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत से हुआ।
इस अवसर पर बच्चों और ग्रामीणजनों के बीच शैक्षणिक सामग्री जैसे कापी, किताब, पेन-पेंसिल आदि का वितरण किया गया। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह झलक उठा।
आयोजन का संचालन मेरा भारत के स्वयंसेवक रंजीत कुमार झा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। इस सामग्री वितरण का उद्देश्य बच्चों में अध्ययन की रुचि बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर भविष्य के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में सेविका सुशीला देवी, नवीन कुमार, रुणा देवी, बबिता देवी और गुड़िया देवी समेत कई समाजसेवी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की और मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविता और संकल्प वाचन प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया। वक्ताओं ने शिक्षा, सुशासन और राष्ट्र निर्माण में युवाओं एवं समाज की सामूहिक भूमिका पर बल दिया।
अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया और समाज में शिक्षा प्रसार व सेवा-सुशासन की दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं