सुपौल। छातापुर प्रखंड के ग्राम पंचायत लक्ष्मीनिया में गुरुवार को नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर अंचल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दाखिल-खारिज और परिमार्जन से जुड़ी समस्याओं का स्थाई समाधान करना है। साथ ही ऑनलाइन जमाबंदी सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बटवारा नामांतरण और छुटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए आवेदन प्रपत्र लिए जा रहे हैं।
राजस्व कर्मचारी रामानंद पासवान ने कहा कि रैयतों को पहले ही जमाबंदी की प्रति दी जा चुकी है। अब इस पहल से भूमि अभिलेखों में सुधार होगा और भविष्य में भूमि विवादों की संख्या में कमी आएगी।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार झा ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठाकर अपने भूमि संबंधी कागजात सही करवा लें। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से अब लोगों को अंचल या अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ रही, सारे कार्य पंचायत में ही हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए शिविर में हो रहे कार्यों को सराहनीय कदम बताया। मौके पर सौरभ कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार राम, मधु नारायण झा, सुसिंदर पासवान समेत कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं