Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अधूरी सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, बोले –रोड नहीं तो वोट नहीं


सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने शुक्रवार को सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बरुआरी पंचायत के गिदराही गांव वार्ड नंबर 16 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधूरी सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार व ठेकेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य सहरसा और सुपौल दोनों ओर से शुरू किया गया था। लेकिन बीच गांव में आकर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। सहरसा की ओर से बनी सड़क किशोर यादव के बगीचे के पास तक जाकर अधूरी रह गई, वहीं सुपौल की ओर से बनी सड़क अशोक शाह के घर तक बनाकर रोक दी गई। नतीजतन बीच का हिस्सा दलदल और पानी से भरा रहता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में हालात और बिगड़ जाते हैं। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है, कई बार वे गिर जाते हैं और उनकी किताबें भी खराब हो जाती हैं। इससे नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि अशोक शाह के घर से लेकर किशोर यादव के बगीचा तक जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले चुनाव में वे मतदान का बहिष्कार करेंगे। मौके पर मौजूद लोगों ने नारे लगाए – “रोड नहीं तो वोट नहीं”।

कोई टिप्पणी नहीं