सुपौल। आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षित भवन निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड सभागार भवन, सुपौल में Pipal Tree Ventures Pvt. Ltd. द्वारा राजमिस्त्रियों के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई।
इस प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन एडीएम सच्चिदानंद सुमन ने दीप प्रज्वलित कर किया। अवसर पर प्रभारी आपदा प्रबंधन डॉ. मुकेश कुमार, एडीएमओ चन्द्र भूषण कुमार, बीडीओ ज्योति गामी, सीओ आनंद कुमार मंडल, कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक राजीव रंजन तथा प्रशिक्षक संजीत सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया और भूकंप रोधी तकनीकों की आवश्यकता एवं महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं