सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में जनसुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी अनिल सिंह ने सुपौल विधानसभा क्षेत्र में भव्य आशीर्वाद यात्रा निकाली।
यह यात्रा गांधी मैदान परिसर से शुरू होकर नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और चौक-चौराहों से गुजरी। यात्रा में नगर परिषद के 13 वार्ड पार्षदों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने भी जगह-जगह अनिल सिंह का स्वागत कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अनिल सिंह ने कहा कि जनता का विश्वास और समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे हमेशा जनता के बीच रहकर समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे। सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का समग्र विकास और जनता की भलाई है।
आशीर्वाद यात्रा में नगर अध्यक्ष शंकर मंडल, नगर मुख्य प्रवक्ता मिथिलेश मंडल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष बबलू कामत, वार्ड पार्षद सादिक अली, विजय राम, मनोज सिंह, कामेश्वर पासवान, विधानसभा मीडिया प्रभारी बाबुल कुमार, युवा नगर अध्यक्ष शिव कामत, नगर महामंत्री रंजीत चौधरी, नगर सचिव सिद्धिनाथ मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं