सुपौल। सुपौल विधानसभा क्षेत्र (43) अंतर्गत मरौना प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण किया जाए। बताया गया कि बीएलओ द्वारा सबमिट किए गए प्रपत्रों की जांच सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से की जा रही है और इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के लॉगिन पर निष्पादन के लिए भेजा जा रहा है। जांच के क्रम में कुछ त्रुटियाँ पाई गई हैं, जिन्हें तुरंत संशोधित कर पुनः सबमिट करने का निर्देश दिया गया।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन से संबंधित ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदनों का फील्ड वेरिफिकेशन कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए ताकि इनका निष्पादन समय पर सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित एन्यूमरेशन फार्म या आवश्यक दस्तावेज तुरंत प्राप्त कर निष्पादन की प्रक्रिया पूरी की जाए।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मरौना रचना भारतीय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरव कुमार समेत सभी बीएलओ उपस्थित थे। सभी बीएलओ के कार्य की सराहना की गई, हालांकि कुछ कमियों को जल्द दूर करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं