सुपौल। जिले के वीरपुर अनुमंडल स्थित ललित नारायण अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, एसडीपीओ, सीओ, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष पवन मेहता समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शकीरुर रहमान, लेखपाल सुशील कुमार, रवि कुमार, विनोद कुमार, शंकर, मासूम, सुन्दर, राजकुमार, पूनम सिन्हा, अर्चना कुमारी, एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राएँ एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही। अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर एक सशक्त परिवार और समाज का निर्माण करना है।
कोई टिप्पणी नहीं