सुपौल। राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को छातापुर अंचल क्षेत्र के चार पंचायत—छातापुर, भीमपुर, ठूंठी और लक्षमीनियां में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों में आवेदन प्रपत्र जमा करने के लिए भूस्वामियों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी रही। कोई जमाबंदी में त्रुटि सुधार कराने पहुंचा तो कोई पूर्वजों की जमीन का नामांतरण कराने आया।
भीमपुर, ठूंठी और लक्षमीनियां के शिविर में संबंधित राजस्व कर्मचारी अपनी टीम के साथ शिविर संचालन में जुटे थे। छातापुर पंचायत के लिए मुख्यालय स्थित राजस्व कचहरी में लगे शिविर में राजस्व कर्मचारी कमरुज्जमा प्रभारी के रूप में मौजूद रहे, जबकि आरओ अजमेरी अंसारी भूस्वामियों की समस्याओं का मौके पर समाधान करते दिखे।
सीओ राकेश कुमार ने भीमपुर, ठूंठी और लक्षमीनियां के शिविरों का निरीक्षण किया और रैयतों की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने बताया कि इन पंचायतों में दूसरा शिविर 11 सितंबर को आयोजित होगा।
सीओ ने जानकारी दी कि अंचल क्षेत्र में कुल 1 लाख 4 हजार डिजिटिलाइज्ड जमाबंदी प्रतियां घर-घर जाकर वितरित की जा रही हैं। अब तक लगभग 85 हजार प्रतियां बांटी जा चुकी हैं, शेष का वितरण जारी है। सभी 23 पंचायतों में शिविर संचालन के लिए 46 शिड्यूल बनाए गए हैं।
अब तक आयोजित शिविरों में लगभग 5 हजार आवेदन त्रुटि सुधार और नामांतरण से संबंधित प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज कर संबंधित भूस्वामियों के मोबाइल पर एसएमएस भेजा गया है। अधिकांश भूस्वामी खाली प्रपत्र लेकर शिविर में पहुंचते हैं, जिन्हें मौजूद कर्मियों द्वारा दस्तावेज मिलान और प्रपत्र भरने में सहयोग दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं