सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सहरसा कमिश्नरी की टीम ने शुक्रवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र के तटबंध एवं कोसी नदी के अंदर स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने बलवा और तेलवा पंचायत के मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
भ्रमण कार्यक्रम में कोसी कमिश्नरी के डिप्टी सीईओ, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल सदर एवं अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति और व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा चुनाव से पूर्व सभी तैयारियों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं