सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अभुआड़ स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बताया कि पूजा पंडाल की आकर्षक सज्जा अंतिम चरण में है। सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।
पूजा पंडाल में माता रानी की दिव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। नवरात्र के नौ दिनों तक प्रतिदिन भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी भक्तों की सहभागिता अपेक्षित है।
मंदिर के यजमान ब्राह्मकांत झा ने बताया कि अभुआड़ में माता की आराधना कई दशक से पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ की जाती रही है। वहीं पंडित राकेश झा ने कहा कि इस बार माता का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसका फल अधिक वर्षा होता है, जबकि गमन मानव कंधा पर है, जो अत्यंत लाभकारी और सुखदायक माना जाता है।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। समिति के सदस्य मैथिल अनुज झा ने कहा कि अभुआड़ दुर्गा मंदिर में दूर-दूर से भक्त पहुँचते हैं और मां भगवती से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में दर्शन करने और इस पावन आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं